How to earn money online - youtube
दोस्तों क्या आपको पता है कि youtube से आप पैसे कमा सकते हो ? अगर पता है तो कितने कमा सकते हो? क्या आपको पता है? youtube पर अभी बहुत सारी क्रिएटर बहुत सारे पैसे कमाते हैं तो चलिए दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं youtube के ऊपर
और youtube से हम पैसे कैसे कमा सकते हैं?
First step for youtube channel monetization-
आप सभी के पास एक जी-मेल आई डी तो होगी उसी से आपको एक अपना youtube अकाउंट क्रिएट कर लेना है फिर तो आपको एक youtube चैनल क्रिएट कर लेना है और आप उसका एक अच्छा सा नाम रख लो अपने चैनल का नाम थोड़ा यूनीक रखें ताकि लोगों को लगे कि यह चैनल प्रोफेशनल है
Second step for youtube channel monetization-
फ्रेंड्स आपको अपने चैनल के कैटेगरी डिसाइड कर लेनी होगी और आपको यह डिसाइड कर लेना होगा कि आप किस कैटेगरी में वीडियो बना सकते हो, जो चीजें आपको आती हो उसी में ही आपको वीडियो बनाने हैं अगर दोस्तों आपको आता है कुछ क्रिएटिव और वह यूनिक है तो दोस्तों ऐसी वाली चीजें youtube पर बहुत ज्यादा चलती है और इससे आप काफी अच्छी तरीके से इनकम कर सकते हो दोस्तों आपको एक कैटेगरी अपनी डिसाइड कर लेनी होगी उसी में ही आपको वीडियो अपलोड करने होंगे तो आपको मन लगाकर काम करना पड़ेगा
Third step for youtube channel monetization-
इतना सब कुछ करने के बाद दोस्तों आपको एक और टिप्स देता हूं यहां पर कि आप कैसे जल्दी अपने चैनल को monetize करें अब दोस्तों बहुत से लोगों को यह नहीं पता कि monetization क्या है इसके बारे में मैं थोड़ा सा बता देता हूं
अगर आपका youtube चैनल पिछले 12 महीनों में 4000 घंटे का वॉच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर कंप्लीट कर लेता है तो दोस्तों youtube आपके चैनल का monetization on कर देता है और दोस्तों आप के वीडियो पर ads शुरू हो जाते हैं और दोस्तों इन्ही ads की वजह से आपके चैनल से कमाई होगी

Fourth step for youtube channel monetization-
तो आपके सामने एक बहुत ही बड़ी समस्या आएगी क्योंकि है youtube पर 4000 घंटे का watch time और 1000 subscriber शुरू में आपके चैनल को बहुत लोग नहीं जानते हैं, तो आप क्या कर सकते हो कि आपका 4000 hours watch time और 1000 सब्सक्राइबर जल्दी कंप्लीट हो जाए और आपका चैनल मोनेटाइज हो जाए आपको youtube पर रोज़ाना एक वीडियो पोस्ट करना ही होगा और वीडियो ऐसा होना चाहिए ताकि लोगों को ज्ञान मिले या उनको पसंद आए और लोग उस वीडियो को शेयर करें अगर आप एक अच्छा कंटेंट बनाते हो तो आपका 4000 घंटे का watch time और 1000 subscriber 1 महीने में भी कंप्लीट हो सकता है यह दोस्तों कोई बड़ी बात नहीं है मैंने अपने चैनल पर यह 1 महीने में कंप्लीट कर लिया था हमारा यूट्यूब चैनल भी है उसका नाम ozone tech आप जाकर देख सकते हो यहां पर आपको youtube आइकन भी दिख रहा होगा उस पर भी आप क्लिक करके डायरेक्टली हमारा चैनल खोल सकते हो
हम भी दोस्तों यह चीजें एक्सपीरियंस की है इसलिए आपको बता रहे हैं

Fifth step for youtube channel monetization-
अब बताऊंगा तो आपको यूट्यूब चैनल को monetization on करवाने के लिए क्या ग़लतियाँ नहीं करनी चाहिए
सबसे पहले आपको कोई भी कॉपीराइटेड मैटेरियल नहीं डालना है अपने चैनल पर अगर आपने एक भी वीडियो किसी दूसरे बंदे का डाउनलोड करके अपने चैनल पर डाल दिया तो आपको कॉपीराइट स्ट्राइक आ जाएगी इससे आपके चैनल पर बहुत बड़ा इंपैक्ट पड़ेगा और आपका चैनल review में जाने के टाइम पर आपके चैनल को youtube monetize नहीं करेगा
दूसरी बात आपको अपने चैनल के बैकग्राउंड में कोई भी म्यूजिक वगैरह नहीं डालना है अगर आप डालते हो तो आपके चैनल पर कॉपीराइट स्ट्राइक आ सकती है तो घूमा फिरा कर बात करूं तो आप youtube की पॉलिसी को violate नहीं करोगे तो आपका चैनल monetize हो जाएगा
अगर आपका हमारी इस पोस्ट पर अच्छा रेस्पॉन्स आता है और आप हमसे कुछ पूछना चाहते हो तो यहां कमेंट कर सकते हो और हम आपकी हेल्प जरूर करेंगे
0 Comments
please do not enter any spam links in the comment box