Xiaomi का POCO अब बनेगा अलग ब्रांड
कंपनी Xiaomi ने शुक्रवार के कहा कि वह POCO को एक अलग ब्रांड बनाने जा रही है।
स्मार्टफोन बनाने वाली
कंपनी Xiaomi ने शुक्रवार
के कहा कि वह POCO को एक
अलग ब्रांड बनाने
जा रही है. कंपनी ने
बयान में कहा कि इस
रिस्ट्रक्चरिंग के बाद
POCO उससे अलग स्वतंत्र
तौर पर अपनी टीम और
बाजार की रणनीति
के साथ काम करेगी. इसके
साथ बयान में
बताया गया है कि POCO साल 2018 में Xiaomi के
सब-ब्रांड के
तौर पर शुरू हुआ था.
तब इसके पास
बेहद छोटी टीम
थी. बयान के मुताबिक, इसका पहला
स्मार्टफोन POCO F1 बेहद कामयाब
रहा और यह अभी भी
बहुत लोकप्रिय स्मार्टफोन
है.
POCO ने
कम समय में अपनी
पहचान बनाई
ज़ियाओमी के वाइस
प्रेसिडेंट और भारत
के डायरेक्टरिंग डायरेक्टर
मनु जैन ने कहा है
कि POCO ने बहुत
कम समय में अपनी पहचान
ली है। इसके
आगे उन्होंने कहा
कि ये सही समय है
कि POCO को एक
अलग कंपनी के
तौर पर काम करने दिया
जाए, यही कारण
है कि वे POCO
के एक स्वतंत्र
ब्रांड के तौर पर आने
को लेकर उत्सुक
हैं।
Xiaomi सितंबर
2019 तिमाही में स्मार्टफोन
खरीदने में 27.1 फीसदी
के साथ सबसे
आगे रही है, जिसके बाद
सैमसंग (18.9 फीसदी), वीवो (15.2 फीसदी),
रियलमी (14.3 फीसदी) और
फिर ओप्पो (11.8 फीसदी)
के साथ है।
और दोस्तों आपको बता दू इंडिया में POCO F2 भी जल्द हे लांच होने वाला हैं जिसमे हमें बहुत सरे गजब के फीचर्स देखने को मिलेंगे
आपको तो पता ही होगा XIAOMI और POCO एक बजट स्मार्टफोन बनाने वाली कम्पनिया हैं तो इस बार भी कंपनी कुछ अच्छा प्लान कर रही हैं पोको फ२ को लेकर, और ये POCO F2 फरवरी के महीने में लांच हो सकता हैं
आपको तो पता ही होगा XIAOMI और POCO एक बजट स्मार्टफोन बनाने वाली कम्पनिया हैं तो इस बार भी कंपनी कुछ अच्छा प्लान कर रही हैं पोको फ२ को लेकर, और ये POCO F2 फरवरी के महीने में लांच हो सकता हैं



0 Comments
please do not enter any spam links in the comment box