अमेज़न फ्लेक्स से जुड़कर कमाओ महीने के हजारो रुपया
दोस्तों
आप सभी अमेज़न के
बारे में तो जानते
ही होंगे तो आज की
इस पोस्ट के माध्यम से
मैं आपको अमेज़न फ्लेक्स में ज्वाइन करना
बताऊंगा
अमेज़न फ्लेक्स क्या हैं ?
सबसे
पहले मैं आपको बता
दू अमेज़न फ्लेक्स अमेज़न का ही डिलीवरी
प्रोग्राम है इसमें आपको
पार्सल डिलीवर करने होंगे ,और
दोस्तों ये प्रोग्राम इंडिया
में २०१९ में लांच
हुआ था और से
अब तक बहुत सारे
लोग जुड़कर खूब सारा पैसा
कमा रहे हैं
इसमें
आपको काम करने की
आजादी होती हैं आप
अपने टाइम शेडूल के
अनुसार काम कर सकते
हो यंहा पर आप
खुद ही बॉस होते
हो,
तो आप अपनी मर्ज़ी
के मुताबिक अमेज़न फ्लेक्स में काम कर
सकते हो
अमेज़न
फ्लेक्स से जुड़कर आप
प्रति घंटे 120-140 रुपया कमा सकते हो
अमेज़न फ्लेक्स में ज्वाइन करने के लिए क्या करना पड़ेगा ?
सबसे
पहले आपकी age 18
साल से ज्यादा होनी
चाहिए
यंहा
पर आपको कोई इंटरव्यू
देने की जरुरत नहीं
हैं आप बिना इंटरव्यू
दिए अमेज़न फ्लेक्स से जुड़ सकते
हो और वो भी
बिलकुल फ्री आपको किसी
को भी एक रुपया
भी नहीं देना हैं
अमेज़न फ्लेक्स को ज्वाइन करने
के लिए बस जरूरत
हैं तो कुछ कागजो
की जो की आपके
पास होने जरुरी हैं
उनमे से एक भी
दस्तावेज नहीं होगा तो
आप अमेज़न फ्लेक्स को ज्वाइन नहीं
कर पावोगे
तो आपके पास निचे
दिए गए जरुरी दस्तावेज
होना आवश्यक है।
1.
पैन
कार्ड
2.
वैलिड
ड्राइविंग लाइसेंस
3.
सेविंग अकाउंट
4.
वोटर
आई डी / आधार कार्ड
5.
एक स्मार्टफोन
दोस्तों
यंहा पर आपको कैसे
ज्वाइन करना हैं वो
सब डिटेल भी मेने नीचे
डाल दी हैं
सबसे
पहले आपको नीचे दी
गयी लिंक पर क्लिक करना
हैं ।
इसके
बाद आपके पास नीचे
दी गयी विंडो ओपन
होगी फिर आपको मांगी
गयी पूरी डिटेल्स सही
सही डालनी हैं
और get the app पर क्लिक करके अप्प को
इनस्टॉल कर लेना हैं।
अप्प
के इनस्टॉल होने के बाद
आपको उसमे मांगी गयी
सभी डिटेल्स डालनी हैं और फिर
जब पूरा प्रोसेस कम्पलीट
हो जायेगा तब आपके पास
एक मैसेज आएगा जिसमे आपको सत्यापन अधिकारी के contact no. मिलेंगे, मतलब की अमेज़न
की तरफ से एक
बंदा आपकी प्रोफाइल को
आपके घर आकर वेरीफाई
करेगा और वेरीफाई होने
के बाद आपको 1
दिन की फ्री ट्रैनिग
मिलेगी जिसमे आपको सब कुछ
सिखाया जायेगा की कैसे पार्सल
की डिलीवरी करनी हैं ।
फिर
इसके बाद से आप
डेली के अपनी मर्ज़ी
के मुताबिक स्लॉट बुक करके पैसा
कमा सकते हो ।
दोस्तों
अगर आपको आर्टिकल पंसद
आया हैं तो इसको
अपने दोस्तों के साथ शेयर
कर दो ।



0 Comments
please do not enter any spam links in the comment box